मोतिहारी जेल से रची जा रही ट्रक लूट की योजना
मुजफ्फरपुर : पुलिस टीम के हत्थे चढ़े छह शातिर हाइवे लुटेरों ने खुलासा किया है कि मोतिहारी जेल में बंद अपराधी विक्रम ही वाहन लूट की साजिश रच रहा है. उसके गिरोह के सदस्यों ने गोविंद से संपर्क साधा था. उत्तर बिहार के कई जिलों में उसके गिरोह के सदस्य है, जो एनएच पर ट्रक […]
मुजफ्फरपुर : पुलिस टीम के हत्थे चढ़े छह शातिर हाइवे लुटेरों ने खुलासा किया है कि मोतिहारी जेल में बंद अपराधी विक्रम ही वाहन लूट की साजिश रच रहा है. उसके गिरोह के सदस्यों ने गोविंद से संपर्क साधा था. उत्तर बिहार के कई जिलों में उसके गिरोह के सदस्य है, जो एनएच पर ट्रक लूट को अंजाम देते है.
बताया जाता है कि विक्रम गिरोह के सदस्यों से मिल कर ही गोविंद ने पीली बत्ती लगा कर तीन स्कॉर्पियो की लूट की थी. पुलिस की दबिश बढ़ने पर वह गांव छोड़ कर फरार हो गया था. सकरा पुलिस ने कई बार उसके घर पर छापेमारी की थी. यहां बता दें कि बोचहां के काशीरामपुर से छह लुटेरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था.