कोर्ट से फरार बाल बंदी ने किया सरेंडर

मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर से हवलदार को चकमा देकर फरार हुए किशोर बंदी अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. समर्पण के बाद उसे वापस पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया है. बताया जाता है कि कोर्ट से भाग कर वह अपने गांव चला गया था. प्रभारी अधीक्षक ललन शर्मा ने नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:37 AM

मुजफ्फरपुर : कोर्ट परिसर से हवलदार को चकमा देकर फरार हुए किशोर बंदी अंकित कुमार सिंह ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. समर्पण के बाद उसे वापस पर्यवेक्षण गृह भेज दिया गया है. बताया जाता है कि कोर्ट से भाग कर वह अपने गांव चला गया था. प्रभारी अधीक्षक ललन शर्मा ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

वह पर्यवेक्षण गृह में पॉस्को एक्ट के मामले में 27 जनवरी से आवासित था. गुरुवार को पॉस्को एक्ट के स्पेशल जज एडीजे वन श्री कुमार प्रकाश सहाय के कोर्ट में उसकी पेशी थी. पर्यवेक्षण गृह से हवलदार रामा शंकर मिश्र उसे लेकर कोर्ट आये थे. इसी बीच वह इजलास से पेशी के बाद भीड़ का फायदा उठा कर फरार हो गया था. वह मीनापुर थाना क्षेत्र के उफरौलिया गांव का रहने वाला है. उस पर अगस्त माह में मीनापुर थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. उसने पड़ोसी के घर में घुस कर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के प्रयास किया था.

Next Article

Exit mobile version