बिहार राज्य रसोइया संघ का धरना-प्रदर्शन

फोटो है.-प्रखंड कार्यालय में किया तालाबंदी-राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप-रसोइयों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांगमुशहरी प्रतिनिधि. रसोइयों का शोषण किया जा रहा है. उसे न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलता. उक्त आरोप की ऐपवा की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सुमन ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 8:03 PM

फोटो है.-प्रखंड कार्यालय में किया तालाबंदी-राज्य सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप-रसोइयों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांगमुशहरी प्रतिनिधि. रसोइयों का शोषण किया जा रहा है. उसे न्यूनतम मजदूरी भी नहीं मिलता. उक्त आरोप की ऐपवा की प्रदेश उपाध्यक्ष साधना सुमन ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन के उपरांत लगाया. इससे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों रसोइयों ने जुलूस के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंच, कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. बाद में एक प्रतिनिधि मंडल ने बीडीओ अमरेंद्र पंडित को 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता चंचला देवी व संचालन शीला देवी ने किया. सभा को संबोधित करने वालों में सकल ठाकुर, शत्रुघ्न सहनी, परशुराम पाठक, मो तैयब अंसरी आदि प्रमुख थे.

Next Article

Exit mobile version