मेडिकल जांच को सदर अस्पताल पहंुची पीडि़ता
समस्तीपुर. जिले के मोहनपुर ओपी से पुलिस ने कंचन कुमारी को शनिवार को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल भेजा है. अस्पताल में चिकित्सक ने जंाच कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है के लड़की अपने मामा के धर रहती थी. पुलिस कर 164 के बयान के लिये कोर्ट में पेश करेगी. पीडि़ता […]
समस्तीपुर. जिले के मोहनपुर ओपी से पुलिस ने कंचन कुमारी को शनिवार को मेडिकल जांच के लिये सदर अस्पताल भेजा है. अस्पताल में चिकित्सक ने जंाच कर पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है के लड़की अपने मामा के धर रहती थी. पुलिस कर 164 के बयान के लिये कोर्ट में पेश करेगी. पीडि़ता का घर वैशाली जिले के सहदुल्लापुर गंाव की रहनेवाली है. पुलिस ने बताया मामला प्रेम प्रसंग का है. सड़क दुर्घटना में तीन युवक जख्मीसमस्तीपुर. मुफस्सिल थाना के सोनवर्षा चौक पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक जख्मी हो गया. जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि सोनवर्षा पर एक बच्चा के बचाने के चक्कर में यह दुर्घटना हुई. जख्मी युवक की पहचान बिथान के बबलू कुमार,राजेश कुमार व ललन कुमार के रूप में पहचान हुई है.