पहले जलाया, फिर बंधक बना कर करा रहा था इलाज

– तीन दिन बाद मायके वालों ने पुलिस के सहयोग से एसकेएमसीएच में कराया भरती – पति व ससुर सहित छह पर केरोसिन छिड़ककर जलाने का लगाया आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुरगायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी अंतर्गत बलहा गांव में दहेजलोभियों ने विवाहिता रंजू देवी (27 वर्ष) को पहले जलाकर मारने का प्रयास किया. जब वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:03 PM

– तीन दिन बाद मायके वालों ने पुलिस के सहयोग से एसकेएमसीएच में कराया भरती – पति व ससुर सहित छह पर केरोसिन छिड़ककर जलाने का लगाया आरोप संवाददाता, मुजफ्फरपुरगायघाट थाना क्षेत्र के बेनीबाद ओपी अंतर्गत बलहा गांव में दहेजलोभियों ने विवाहिता रंजू देवी (27 वर्ष) को पहले जलाकर मारने का प्रयास किया. जब वह नहीं मरी तो घर में ही बंद कर ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराने में जुट गया. तीन दिन बाद जब इसकी भनक रंजू के मायके वालों को लगी तो मां विभा देवी ग्रामीणों के साथ पहुंची. बेटी की स्थिति देख उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले चलने को कहा. जब रंजू के ससुराल वालों ने इनकार कर दिया, तब पुलिस का सहारा लेकर उसे इलाज के लिए शनिवार को एसकेएमसीएच में भरती कराया. बताया जाता है कि रंजू के ससुराल वाले उसे दहेज के लिए बराबर प्रताडि़त करते थे. उसकी दस साल पहले शादी हुई थी. उसे तीन संतान हैं- दो बेटी और एक बेटा है. गत गुरुवार की रात करीब बारह बजे ससुराल वालों ने उसके शरीर पर केरोसिन झिड़क कर आग लगा दी. वह गंभीर रूप से झुलस गयी. मौका पाकर रंजू ने किसी तरह फोन कर विभा देवी को घटना सुनायी. सुबह में विभा देवी ने एक ग्रामीण को भेजा जिसे यह कहकर लौटा दिया गया कि रंजू को कुछ नहीं हुआ है. घटना की बाबत विभा देवी ने बेनीबाद ओपीध्यक्ष को दिये बयान में रंजू के पति रमेश मंडल, ससुर लक्षण मंडल, चचेरा ससुर लक्षु मंडल, चचेरी सास सुनैना देवी, बोको मंडल व उसकी पत्नी पर आरोप लगायी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. उधर, चिकित्सकों ने रंजू की स्थिति गंभीर बतायी है.

Next Article

Exit mobile version