मीनापुर मे अपाचे दस्ता का तांडव

ग्रामीणो ने दो को दबोचा, पुलिस भी हुई सक्रिय,अब तक आधा दर्जन हिरासत में मीनापुर. बाइक लूट की घटनाओं के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. मुकसुदपुर चौक स्थित एनएच-77 पर शनिवार को अपाचे दस्ता के सदस्यों ने बाइक लूटने का प्रयास किया. कटरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले चिकित्सक विरेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2015 11:03 PM

ग्रामीणो ने दो को दबोचा, पुलिस भी हुई सक्रिय,अब तक आधा दर्जन हिरासत में मीनापुर. बाइक लूट की घटनाओं के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी है. मुकसुदपुर चौक स्थित एनएच-77 पर शनिवार को अपाचे दस्ता के सदस्यों ने बाइक लूटने का प्रयास किया. कटरा थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले चिकित्सक विरेंद्र कुमार ठाकुर स्पेलेंडर पर सवार होकर शहर जा रहे थे. इसी क्रम में मुकसुदपुर चौक पर उन्हें घेर कर बाइक, मोबाइल व नकदी लूट लिया. ग्रामिणों के प्रयास से दो अपराधियों को दबोच लिया. पकड़े गये अपराधियों की पहचान रु न्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव के राजू कुमार व ओलीपुर के मो अख्तर के रूप में की गयी है. पुलिस इंस्पेक्टर नगीना पासवान ने बताया कि विरेंद्र कुमार ठाकुर से पांच हजार नकद, सोने की चेन व अन्य समान भी लूट लिया गया. जिसकी बरामदगी नहीं हो सकी है. चार अपराधी भागने मे सफल रहे. ग्रामीणों ने अपाचे बाइक व पकड़े गये दो अपराधियांे को पुलिस के हवाले कर दिया. इसके निशानदेही पर पुलिस ने आधा दर्जन को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बताते चलें कि चार दिन पूर्व नेउरा पुल पर अपराधियों ने शिक्षक अरविंद कुमार की बाइक लूट ली. पुलिस सूत्रों के अनुसार हाल में जेल से लौटे अपराधी भी इस दस्ते में शामिल हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्लान तैयार कर रही है.

Next Article

Exit mobile version