पार्षद ने रोका अस्पताल रोड का नाला निर्माण

फोटो : माधव – टेढ़ा-मेढ़ा हो रहा है नाला का निर्माण – पार्षद ने ठेकेदार के खिलाफ नगर आयुक्त व कार्यपालक अभियंता से की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के सड़क व नाला निर्माण मंे ठेकेदारों की मनमानी जारी है. बारिश से पहले निर्माण कार्य को पूरा कर भुगतान कराने के चक्कर में ठेकेदार जैसे-तैसे सड़क व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:03 AM

फोटो : माधव – टेढ़ा-मेढ़ा हो रहा है नाला का निर्माण – पार्षद ने ठेकेदार के खिलाफ नगर आयुक्त व कार्यपालक अभियंता से की शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर के सड़क व नाला निर्माण मंे ठेकेदारों की मनमानी जारी है. बारिश से पहले निर्माण कार्य को पूरा कर भुगतान कराने के चक्कर में ठेकेदार जैसे-तैसे सड़क व नाला का निर्माण कर रहे हैं. इसी तरह का खेल सदर अस्पताल रोड में हो रहा है. सदर अस्पताल रोड में सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की तरफ से सड़क किनारे नाला का निर्माण जारी है. इसके लिए ठेकेदार ने पहले से जो नाला है, उसको छोड़ जहां-तहां टेढ़ा-मेढ़ा नाला निर्माण शुरू कराया है. इसकी भनक जब वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता को लगी, तो उन्होंने मौके पर पहुंच इसका विरोध करते हुए निर्माण कार्य को तत्काल रोक दिया है. उन्होंने ठेकेदार को सीधा नाला निर्माण के लिए कहा है, लेकिन ठेकेदार ने पूर्व के नाला पर दुकान होने की बात कहते हुए सीधा नाला निर्माण से इनकार कर दिया है. शीतल गुप्ता ने इसकी शिकायत नगर आयुक्त के साथ-साथ डुडा के कार्यपालक अभियंता से की है. सड़क व नाला का निर्माण डुडा की ओर से ही हो रही है.

Next Article

Exit mobile version