एमआर कर्मियों की गायब संचिका में अब संघ के नेताओं पर शक

फोटो है. प्रदर्शन का – नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की सेवा पुस्तिका से संबंधित संचिका गायब है – स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मिथिलेश कुमार व पेशकार आलोक वर्मा हैं जांच के घेरे में संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के दैनिक वेतनभोगी मस्टर रोल कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका से संबंधित संचिका गायब होने के मामले मंे नया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:03 AM

फोटो है. प्रदर्शन का – नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की सेवा पुस्तिका से संबंधित संचिका गायब है – स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मिथिलेश कुमार व पेशकार आलोक वर्मा हैं जांच के घेरे में संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम के दैनिक वेतनभोगी मस्टर रोल कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका से संबंधित संचिका गायब होने के मामले मंे नया मोड़ आ गया है. अब दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघ के नेताओं पर मिलीभगत कर संचिका गायब करने का आरोप लगा है. नगर आयुक्त ने संघ के नेता रविशंकर ठाकुर व रघुनाथ कुमार सिंह से स्पष्टीकरण मांगा. कर्मचारियों ने नगर आयुक्त के समक्ष अपना पक्ष तो रख दिया है, लेकिन अब स्थापना से संचिका रिसीव करने वाले स्वास्थ्य शाखा के प्रभारी मिथिलेश कुमार व पेशकार आलोक वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे हैं. इन पर पहले से संचिका गायब करने का आरोप है. शनिवार को कर्मचारियों ने इस संबंध में नगर आयुक्त को एक ज्ञापन भी दिया है. 20 को पटना में उठेगा मुद्दा 20 अप्रैल को पटना में राज्य सरकार के समक्ष बिहार राज्य नगर निगम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले कर्मचारियों का विरोध-प्रदर्शन है. इसमें कर्मचारियों की कई लंबित मांगें शामिल हैं. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी इस धरना-प्रदर्शन में शामिल होकर फेडरेशन के नेताओं के माध्यम से सरकार तक इस मुद्दे को पहुंचाने में जुटे हैं. संघ के नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने एक लिखित आवेदन देकर मामले की शिकायत की है. वे इस मुद्दे को महासंघ के पास भेजेंगे.

Next Article

Exit mobile version