तारामंडल व ग्रहों के बारे में बच्चों को मिली जानकारी

फोटो : माधव संवाददाता,मुजफ्फरपुरचक्कर स्थित शेमफोर्ड स्कूल में शनिवार को बच्चों को तारामंडल व ग्रहों के बारे में जानकारी दी गयी. अपेक्षा इंटरनेशनल फाउंडेशन के तहत द व्हील प्लेनेटेरियम की ओर से पहले दिन स्कूल के बच्चों को तारामंडल में होनेवाली प्रत्येक गतिविधियों से अवगत कराया गया. चलंत तारामंडल को देख स्कूल के बच्चें काफी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 12:03 AM

फोटो : माधव संवाददाता,मुजफ्फरपुरचक्कर स्थित शेमफोर्ड स्कूल में शनिवार को बच्चों को तारामंडल व ग्रहों के बारे में जानकारी दी गयी. अपेक्षा इंटरनेशनल फाउंडेशन के तहत द व्हील प्लेनेटेरियम की ओर से पहले दिन स्कूल के बच्चों को तारामंडल में होनेवाली प्रत्येक गतिविधियों से अवगत कराया गया. चलंत तारामंडल को देख स्कूल के बच्चें काफी उत्साहित थे. बच्चों को ग्रह, उपग्रह, समुद्री जीव-जंतु, सौर ऊर्जा, चांद-तारा व पृथ्वी का निर्माण कैसे हुआ. इन सारे चीजों के बारे में बताया गया. संस्थान के कॉर्डिनेटर अशरफ खान व निदेशक रफट अली हसन ने बताया कि शहर के स्कूलों में कार्यक्रम के जरिये बच्चों को तारामंडल की सैर करायी जायेगी. शनिवार को कार्यक्रम में स्कूल के सभी बच्चों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version