लक्ष्य की प्राप्ति में समय प्रबंधन महत्वपूर्ण

विज्ञापन से जुड़ी खबर….मुजफ्फरपुर . कांटी स्थित चंद्रशील विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को डाइट संस्था के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. डाइट के निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने, दृढ़ संकल्प लेने व भविष्य की योजनाओं में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 1:03 AM

विज्ञापन से जुड़ी खबर….मुजफ्फरपुर . कांटी स्थित चंद्रशील विद्यापीठ स्कूल में शनिवार को डाइट संस्था के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया. डाइट के निदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने, दृढ़ संकल्प लेने व भविष्य की योजनाओं में सफलता प्राप्ति के बहुत से तरीकों के बारे में जानकारी दी. बच्चों को बताया गया कि अपने लक्ष्य की प्राप्ति में समय प्रबंधन का बहुत बड़ा योगदान है. कार्यशाला में इस बात की जानकारी दी गयी कि कैसे सही किताबों का चयन कर सफलता प्राप्त किया जा सकता है. इस दौरान स्कूल में कई तरह के कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया. जिसमें अंजलि, शम्मि, सुवर्णा, अंकित, सुमित को संस्था की ओर से पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के निदेशक ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला से बच्चों के मानसिक व बौद्धिक विकास में वृद्धि होती है. कार्यशाला के दौरान डाइट संस्था की ओर से अमन, वर्तिका, रुबी, रुन्नुम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version