न्यूज अपडेट:: दो बच्चा भटक कर पहुंचा सरैयागंज टावर
– फोटो है. माधव. 51मुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट निवासी संतोष मंडल का बेटा नीशू व बेटी कुसूम भटक कर शनिवार को सरैयागंज टावर के समीप पहुंच गये थे. स्थानीय दुकानदारों ने रोते-बिलखते देख नगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे जमादार ने दोनों बच्चे को कब्जे में लेकर नाम व पता पूछा. बच्चों […]
– फोटो है. माधव. 51मुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट निवासी संतोष मंडल का बेटा नीशू व बेटी कुसूम भटक कर शनिवार को सरैयागंज टावर के समीप पहुंच गये थे. स्थानीय दुकानदारों ने रोते-बिलखते देख नगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे जमादार ने दोनों बच्चे को कब्जे में लेकर नाम व पता पूछा. बच्चों द्वारा बताये जानकारी के आधार पर उसके पिता को थाना बुलाया गया. इसके बाद पहचान कर पुलिस ने दोनों बच्चे को परिजनों के हवाले सौंप दिया. इधर, संतोष ने बताया कि उनका दोनों बच्चा सिकंदरपुर स्थित शिक्षा निकेतन नामक स्कूल में पढ़ता है. वह छूट्टी होने के बाद स्कूल के एक मैडम के साथ ही घर लौटता है. लेकिन, शनिवार दोपहर को वे दोनों स्कूल से चुपके से निकल गया और भटक कर सरैयागंज टावर पहुंच गया.