ग्रामीण पर लगाया रेप का आरोप

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियास के रजनी देवी(काल्पनिक नाम) ने अहियापुर थाना में रेप करने का आरोप एक ग्रामीण पर लगाया है. इस बाबत पुलिस छानबीन कर रही है. जानकारी हो कि 16 अप्रैल को रजनी देवी घर में सोयी थी. इसी बीच गांव के मो. सोहैल नामक युवक घर में घुस गया. रेप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 1:03 AM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के पटियास के रजनी देवी(काल्पनिक नाम) ने अहियापुर थाना में रेप करने का आरोप एक ग्रामीण पर लगाया है. इस बाबत पुलिस छानबीन कर रही है. जानकारी हो कि 16 अप्रैल को रजनी देवी घर में सोयी थी. इसी बीच गांव के मो. सोहैल नामक युवक घर में घुस गया. रेप करने का प्रयास करने लगा. जब रजनी ने इसका विरोध किया तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. उसके शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके से फरार हो गया. इधर, पुलिस मामले में आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वह फिलहार गांव से फरार है. गेहूं लदा ट्रक पकड़ायामुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के मेडिकल ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार देर रात अहियापुर थाना पुलिस ने शक के आधार पर एक गेहूं लदा ट्रक को पकड़ा. इसके बाद थाना लायी. मामले की जानकारी एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार और मुशहरी एमओ संतोष कुमार को दी. जांच पड़ताल के बाद ट्रक को छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि ट्रक सीतामढ़ी से पटना जा रही थी. उस पर गेहूं लदी हुई थी. पुलिस को आशंका था कि ट्रक पर लदा गेहूं सरकारी वितरण के लिए है. लेकिन, जांच पड़ताल में यह माल प्राइवेट व्यापारी का निकला.

Next Article

Exit mobile version