जंकशन पर शिक्षकों ने किया जूता पॉलिस
मुजफ्फरपुर: वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के 10वें दिन शहर में जोरदार प्रदर्शन किया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. वहां यात्रियों का जूता-चप्पल पॉलिस कर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रकट किया. संघ के जिला महासचिव अखिलेश […]
मुजफ्फरपुर: वेतनमान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल के 10वें दिन शहर में जोरदार प्रदर्शन किया. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले शनिवार को बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक मुजफ्फरपुर जंक्शन पर पहुंचे. वहां यात्रियों का जूता-चप्पल पॉलिस कर सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रकट किया.
संघ के जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने वेतनमान के लिए जमकर नारे लगाये. जंक्शन पर प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों के साथ रेल पुलिस की नोक-झोंक हुई.
इस दौरान संघ के जिला महासचिव ने कहा कि सरकार वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जायेगा. प्रदर्शन के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष जीतन सहनी, वरीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार, मायाशंकर कुमार, जयप्रकाश नारायण यादव, काजल कुमारी, गीता कुमारी, नीलू कुमारी, सुषमा कुमारी, रेखा कुमारी, सुनीता कुमारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
नियोजन कोषांग में की तालाबंदी. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले पहले शिक्षक खुदीराम बोस स्टेडियम में एकत्र हुए. वहां से नियोजित शिक्षक विद्या बिहार स्कूल पहुंचे. स्कूल में शिक्षक नियोजन का काम चल रहा था जिसे शिक्षकों ने ठप करावा कर सभी कमरों में तालाबंदी कर दी. इसके बाद नियोजन कार्य में लगे सभी कर्मचारी स्कूल परिसर में आकर खड़े हो गये. यहां भी शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ खूब नारे लगाये. दूसरी ओर, शिक्षकों ने जिला परिषद में भी चल रहे नियोजन कार्य को बंद करा दिया.
20 को माध्यमिक शिक्षकों का होगा महाधरना. वेतनमान को लेकर बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 20 अप्रैल को पटना में महाधरना होगा. ये बातें शनिवार को समाहरणालय में धरना के चौथे दिन संघ के नेताओं ने कहीं. संघ के जिला सचिव ने कहा कि ‘समान कार्य, समान वेतन’ के लिए तय तिथि को पटना के कारगिल चौक पर हजारों की संख्या में शिक्षक धरना देंगे. संघ के नेताओं ने कहा कि सरकार की किसी धमकी से हम नहीं झुकेंगे. मांगें नहीं माने जाने तक मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से ठप रहेगा. धरना के दौरान संघ के प्रमंडलीय सचिव जीयन प्रसाद राय, अजय कुमार, मनोरंजन, अजीत कुमार ने कहा कि एक मई से शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. धरना के दौरान एमएलसी डॉ संजय कुमार सिंह, राम विनोद सिंह, महेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.
जारी रहेगी हड़ताल. मझौलिया स्थित संघ भवन कार्यालय में शनिवार को बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई. इस दौरान जिलाध्यक्ष महेश राम ने कहा कि वेतनमान की घोषणा नहीं होने तक हड़ताल जारी रहेगी. जिला सचिव मोहम्मद शमशाद आलम ने शिक्षकों को अपनी एकता बरकरार रखने की अपील की. इस दौरान मोहम्मद उमर, मलकित राम, राम कुमार, जयप्रकाश नारायण उपस्थित थे.