रोबोटिक तकनीक सीख रहे एमआइटी के छात्र

मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय रोबोटिक कार्यशाला शुरू हुआ. इसका आयोजन बीटेक फाइनल इयर के छात्रों ने प्रथम इयर के छात्रों के लिए किया है. कार्यशाला में कुल 77 छात्र हिस्सा ले रहे हैं. पहले दिन छात्रों को नंबर सिस्टम, सर्किट एनालिसिस, प्रोग्रामिंग व सेंसर के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:11 AM
मुजफ्फरपुर: एमआइटी कॉलेज में शनिवार को दो दिवसीय रोबोटिक कार्यशाला शुरू हुआ. इसका आयोजन बीटेक फाइनल इयर के छात्रों ने प्रथम इयर के छात्रों के लिए किया है. कार्यशाला में कुल 77 छात्र हिस्सा ले रहे हैं.
पहले दिन छात्रों को नंबर सिस्टम, सर्किट एनालिसिस, प्रोग्रामिंग व सेंसर के बारे में जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक की भूमिका फाइनल इयर के छात्र आदित्य रौशन ने निभायी. आदित्य ने बताया कि कार्यशाला का आयोजन ‘द डेव्स’ कार्यक्रम के तहत किया गया है. इसका मकसद प्रथम वर्ष के छात्रों को विभिन्न तकनीक की जानकारी देना है. इसके लिए रोबोटिक, कल्चरल क्लब, आइटी क्लब आदि की स्थापना की गयी है.
प्रथम वर्ष के छात्र अपनी पसंद से क्लब का चयन कर सकते हैं. जिस क्लब का वे चयन करेंगे, सीनियर छात्र उसी विधा में उन्हें तकनीक की जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version