एक माह में भी नहीं पकड़ा गया अनिल ओझा

मुजफ्फरपुर: शमीम हत्याकांड को एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक अनिल ओझा का सुराग तक नहीं लगा पायी है. घटना को अंजाम देने के बाद अनिल एक रिश्तेदार के ईंट-भट्ठे को ठिकाना बनाया, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पुलिस की बढ़ती दबिश को देख उसने ठिकाना बदल लिया. उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 9:27 AM

मुजफ्फरपुर: शमीम हत्याकांड को एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक अनिल ओझा का सुराग तक नहीं लगा पायी है. घटना को अंजाम देने के बाद अनिल एक रिश्तेदार के ईंट-भट्ठे को ठिकाना बनाया, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

पुलिस की बढ़ती दबिश को देख उसने ठिकाना बदल लिया. उसका नेपाल के सीमावर्ती इलाकों में भी छिपे होने की संभावना जतायी जा रही है. वही अभी तक राम कुमार व गार्ड शंभू सिंह का भी पुलिस सुराग नहीं लगा पायी है. पुलिस की एक टीम शंभु के गांव में छापेमारी की थी. वहां के स्थानीय मुखिया ने भी आत्मसर्मपण के लिए पहल करने की बात कही थी. विवि थाना उसकी तलाश में पटना में भी उसके रिश्तेदार के घर छापेमारी की थी.

Next Article

Exit mobile version