मुजफ्फरपुर: शहर में सितंबर माह से यातायात नियम का कड़ाई से पालन होगा. जल्द लोगों को जाम से निजात मिलेगी. इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. समस्याओं को दूर करने के लिये हम समाज से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं.
उक्त बातें डीएम अनुपम कुमार ने शुक्रवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स में व्यवसायियों के साथ बैठक में कही. उन्होंने ने बताया कि सुधार की प्रक्रिया जारी है. थोड़ा वक्त लग रहा है. एसएसपी सौरभ कुमार ने भी भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निदान किया जायेगा.
चैंबर के सदस्यों ने पूर्व में समन्वय समिति की दो बैठक 16 मार्च व आठ जुलाई को हुई थी. इसमें अपनी मांगें बतायी थीं, लेकिन इस दिशा में अब तक कोई पहल नहीं हुई. आपराधिक घटनाओं में थोड़ी कमी जरूर है, लेकिन अन्य मांगों पर अमल नहीं हुआ. इस दौरान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाशनाथ भरतिया, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल पोद्दार व रमेश चंद्र टीकमानी, श्री राम बंका, गरीबनाथ बंका, बनवारी लाल ढंढारिया, राज कुमार केडिया, राम गोपाल नाथानी, श्याम पोद्दार आदि ने शहर की समस्याओं से अवगत कराया. बैठक में नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, मिठनपुरा थानाध्यक्ष बीसी लाल, ब्रह्नापुरा थानाप्रभारी सुनील कुमार भी मौजूद थे.