अतिक्रमण नहीं हटने पर होगा आंदोलन

सुगौली. प्रखंड के उतरी सुगांव पंचायत के महावीर गंज बाजार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त को लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को एक माह पूर्व आवेदन दिया था़ आवेदन देने के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं होते देख इसकी सूचना पूर्व जिला पार्षद सदस्य अच्छेलाल पासवान को दी़ श्री पासवान ने मामले को गंभीरता से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 9:04 PM

सुगौली. प्रखंड के उतरी सुगांव पंचायत के महावीर गंज बाजार की जमीन को अतिक्रमण मुक्त को लेकर ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को एक माह पूर्व आवेदन दिया था़ आवेदन देने के बाद आज तक कोई कार्रवाई नहीं होते देख इसकी सूचना पूर्व जिला पार्षद सदस्य अच्छेलाल पासवान को दी़ श्री पासवान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से मिल कर समस्या रखी. श्री पासवान ने बताया की महावीरगंज बाजार पर कई अवसरों पर मेला का आयोजन किया जाता है़ महावीरी झंडा को लेकर भवानीपुर, कैथवलिया, लमौनिया, गोड़ीगांवा, मेहवा, बसघटिया व सरहरी सहित कई गांवों के हजारों लोग जुलूस के साथ पहुंचते है़ साथ ही उस स्थल पर ग्रामीण हाट बाजार भी लगता है़ उस स्थल पर मनरेगा द्वारा मिट्टी भराई भी की गई है. परंतु चार लोगों द्वारा बाजार की उस जमीन पर अपनी झोंपड़ी लगा कर जमीन का अतिक्रमण कर लिए जाने से बाजार का स्वरूप बिगड़ने लगा है़ अतिक्रमण को अब तक प्रशासनिक स्तर से मुक्त नहीं कराये जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है. पूर्व पार्षद श्री पासवान ने बताया कि अगर प्रशासन द्वारा जमीन को शीघ्र खाली नहीं कराया जाता है, तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे़ वहीं अंचलाधिकारी सारंजय सिंह ने बताया कि अतिक्रमण से संबंधित आवेदन आया है़ मामले की जांच करायी जा रही है़ हड़ताल जारीसुगौली. नियोजित शिक्षकों का अपनी सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर ग्यारहवें दिन हड़ताल जारी रही. मौके पर नितेश कुमार, रूपेश मिश्र, मुगले आजम, संजय राम, कबीर अहमद, राकेश श्रीवास्तव, नीलिमा कुमारी, पिंकी कुमारी, आसमा खातून थे.

Next Article

Exit mobile version