एस्सेल का 45 बिजली मीटर रास्ते से ही गायब
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल का 45 बिजली मीटर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. एस्सेल ने इस मामले का नगर थाना में सनहा दर्ज कराया है. कंपनी ने उपभोक्ताओं से गायब हुए व बिना जांच कराये मीटर नहीं लगाने की अपील की है. एस्सेल का कहना है कि एकेएस कंपनी को मीटर लगाने का […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएस्सेल का 45 बिजली मीटर गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. एस्सेल ने इस मामले का नगर थाना में सनहा दर्ज कराया है. कंपनी ने उपभोक्ताओं से गायब हुए व बिना जांच कराये मीटर नहीं लगाने की अपील की है. एस्सेल का कहना है कि एकेएस कंपनी को मीटर लगाने का जिम्मा दिया था. मीनापुर क्षेत्र में बिजली कनेक्शन ले चुके उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाना था. वेंडर को एस्सेल कंपनी से 25 सौ बिजली मीटर दिया गया था. इनमें बारी-बारी से मीटर लगाया जा रहा था. लेकिन इसी सप्ताह में वेंडर ने कंपनी को 45 बिजली मीटर गायब होने की जानकारी दी. इसके बाद कंपनी ने काफी खोजबीन की, लेकिन बिजली मीटर की जानकारी नहीं मिलने पर कंपनी ने सनहा दर्ज करा दिया है. एस्सेल के बिजनेस हेड संजय कुमार ने बताया कि मीटर गायब हुए बिजली मीटर उपभोक्ताओं को नहीं लगाना है. जिनके पास भी गायब सीरीज का मीटर जाता है, वे इस मीटर को नहीं लगायें. कंपनी से मीटर आवंटन होने के बाद ही इसका उपयोग करना बेहतर होगा.