औराई में 40 फीट का महावीरी झंडा बना आकर्षण का केंद्र
औराई प्रखंड की भरथुआ पंचायत के भरथुआ वार्ड दो में दो दिवसीय महावीरी झंडा बुधवार को पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा.
झंडा देखने दूरदराज से आ रहे लोग व कर रहे पूजा पाठ औराई. प्रखंड की भरथुआ पंचायत के भरथुआ वार्ड दो में दो दिवसीय महावीरी झंडा बुधवार को पूरे दिन श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. घोड़े पर स्थापित 40 फीट के आकर्षक झंडा को देखने के लिए दूरदराज से बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-पाठ कर प्रसाद ग्रहण किया. स्थानीय रामाशीष पंजियार, नागेंद्र पंजियार ने बताया कि झंडा का निर्माण उनके परिवार द्वारा मनौती के तौर किया गया है. वहीं झंडा में विभिन्न प्रकार के झूले व देसी कलाकारों द्वारा कला का प्रदर्शन किया जा रहा है़ नागेंद्र पंजियार ने बताया कि झंडा के निर्माण में पांच लाख रुपये की लागत आये है, जिसे नेपाल के कारीगर ने बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है