त्योहारी सीजन में एटीएम में भरी जा रही 40% ज्यादा रकम

त्योहारी सीजन में एटीएम में भरी जा रही 40% ज्यादा रकम

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 8:21 PM

शहर के एटीएम से रोजाना निकाले जो रहे 22 करोड़ रुपये

मुजफ्फरपुर.

त्योहारी सीजन में बाजार में खरीदारी बढ़ जाती है. इसका सीधा असर पैसों के लेन-देन पर पड़ता है. सामान्य दिनों में जहां एटीएम से निकासी 18 से 20 करोड़ के आसपास रहती थी, वह फिलहाल 22 करोड़ रुपये के पार कर गयी है. जिले में विभिन्न सरकारी व निजी बैंकों को मिलाकर करीब चार सौ एटीएम – सीडीएम – एटीएम रिसाइकलर मशीन लगी है. जिसमें से अभी जमकर पैसों की निकासी हो रही है. औसतन एक एटीएम में 25 से 30 लाख रुपये की लोडिंग की जाती है. इस समय एटीएम में 40% ज्यादा रकम भरी जा रही है. मुख्य बाजार सरैयागंज टावर, गोला, पंकज मार्केट, रेडक्रॉस, जूरन छपरा, मोतीझील, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, आमगोला, छाता चौक कल्याणी, मिठनपुरा भगवानपुर, बैरिया, ब्रह्मपुरा जहां के एटीएम से सबसे अधिक निकासी हो रही है. इसके अलावा प्रखंडों के मुख्य बाजार पर स्थित एटीएम से भी जमकर नकद की निकासी हो रही है.

करीब दो दर्जन से अधिक एटीएम ऐसे है जिसमें त्योहारी सीजन को लेकर दो बार कैश लोडिंग की जा रही है. दोबारा कैश लोडिंग वाले एटीएम में सुबह 12 बजे से पहले कैश लोड होता है दूसरी लोडिंग तीन से चार बजे के बीच होती है. पहले की तुलना में अभी एक हिट में मोटी रकम की निकासी होती है. मिनिमम हिट (कैश) निकासी दो हजार से पांच हजार रुपये के बीच की है. जबकि पहले 500 से 1000 रुपये की निकासी ज्यादा होती थी. अधिकांश एटीएम में कैश लोडिंग का काम बैंक प्रबंधन निजी एजेंसी के माध्यम से कराती है. त्योहारी सीजन को लेकर सुबह सुबह निजी एजेंसी की टीम वैन लेकर बैंक खुलने के समय से कुछ देर पहले ही कैश के लिए लाइन में लगी रहती है.

दो दर्जन से अधिक एटीएम ऐसे जिसमें कैश लोडिंग दो बारइसके बाद कैश लेकर सुबह 11 बजे तक एटीएम साइट पर पहुंच जाती है. करेंसी चेस्ट सूत्रों की मानें तो त्योहारी सीजन में एटीएम निकासी में थोड़ी तेजी आ जाती है. एटीएम के कैश लिमिट की पूरी निगरानी बैंक प्रबंधन के कॉरपोरेट लेबल पर होती है. जिसकी रिपोर्ट संबंधित बैंक को उपलब्ध हो जाती है. रिपोर्ट मिलने के बाद उसी के अनुसार कैश लोडिंग के तैयारी की प्लानिंग कर लोडिंग करायी जाती है. कैश की कोई कमी नहीं है. त्योहारी सीजन में लोगों को असुविधा नहीं हो, इसके लिए जरूरत के मुताबिक एटीएम में फुल कैश लोडिंग की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version