सदर अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी लैब में 40 तरह की जांच शुरू

सदर अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजी लैब में 40 तरह की जांच शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 12:49 AM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी लैब की सेवा मरीजों को मिलनी शुरू हो गयी है. अस्पताल के मरीज आरटीपीसीआर, वायरल लोड, कल्चर सेंसिटिविटी बैक्टीरियल समेत करीब 40 तरह की जांच करा सकते हैं. अब उन्हें इन जांचों के लिए मेडिकल कॉलेज या फिर निजी पैथोलॉजी का सहारा लेना नहीं पड़ेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ने कहा कि अस्पताल के एमसीएच में माइक्रोबायोलॉजी लैब की सेवा शुरू हो गई हैं. सभी उपकरण लगाये गये हैं. अब मरीजों को लैब की सुविधा मिलने लगी हैं. उन्होंने बताया कि लैब के चालू होने से बीमारियों के रोगाणुओं की जांच होने से लोगों को काफी सुविधा मिल रही है. अस्पताल में इस समय हेपेटाइटिस बी, सी व एचआइवी समेत कई जांचे होती है, लेकिन माइक्रोबायोलॉजी लैब होने की वजह से आरटीपीसीआर, कल्चर सेंसिटिविटी बैक्टीरियल व वायरल लोड जैसी जांच मरीजों का हो सकेगा. इससे संक्रमित मरीजों को जांच कराने के लिए मेडिकल कॉलेज जाना नहीं पड़ेगा. सीएचसी व पीएचसी से आने वाले आरटीपीसीआर समेत अन्य बैक्टीरियल जांच भी करायी जा सकती है. लैब में कल्चर टेस्ट होगा. ब्लड व यूरीन कल्चर, हिस्टो पैथोलॉजी की जांच हाे सकेगी. इंफेक्शन का पता लगाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version