छात्रों ने सीखी रोबोट निर्माण के लिए प्रोग्रामिंग

फोटो :: दीपक- एमआइटी में दो दिवसीय कार्यशाला का आखिरी दिन-अगले सप्ताह से आयोजित होगी रोबोटिक प्रतियोगितासंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कॉलेज में दो दिवसीय रोबोटिक कार्यशाला के आखिरी दिन रविवार को बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को रोबोट निर्माण की प्रायोगिक विधि बतायी गयी. सर्वप्रथम उन्हें प्रोग्रामिंग सर्किट की जानकारी दी गयी तथा बाद में उन्हें प्रोग्रामिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 11:04 PM

फोटो :: दीपक- एमआइटी में दो दिवसीय कार्यशाला का आखिरी दिन-अगले सप्ताह से आयोजित होगी रोबोटिक प्रतियोगितासंवाददाता, मुजफ्फरपुरएमआइटी कॉलेज में दो दिवसीय रोबोटिक कार्यशाला के आखिरी दिन रविवार को बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को रोबोट निर्माण की प्रायोगिक विधि बतायी गयी. सर्वप्रथम उन्हें प्रोग्रामिंग सर्किट की जानकारी दी गयी तथा बाद में उन्हें प्रोग्रामिंग की विधि बतायी गयी. उन्हें सीखाया गया कि किस तरह प्रोग्रामिंग कर रोबोट को व्हाइट लाइन फॉलोअर, ब्लैक लाइन फॉलोअर, ऑप्टिकल डिटेक्टर बनाया जा सकता है. कार्यशाला में एलसीडी इंटरफेस व सेंसर इंटरफेस की जानकारी भी दी गयी. प्रशिक्षक की भूमिका फाइनल इयर के छात्र आदित्य रौशन व मुकुल आनंद ने निभायी. इस दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कॉलेज में गठित टेक्निकल क्लब ‘द डेव्स’ के तत्वावधान में हुआ. इसका गठन कॉलेज के सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को विभिन्न तकनीक की जानकारी देने के लिए किया है. आदित्य रौशन ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला में 77 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. अब प्रत्येक सप्ताह रोबोटिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उसमें छात्र खुद रोबोट का निर्माण करेंगे. कार्यशाला को सफल बनाने में राहुल कुमार, सत्येंद्र कुमार, विकास, अतिश, विवेक व अभिषेक ने भी अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version