नशे की हालत में बाइक से दुर्घटनाग्रस्त
-हालत गंभीरमुजफ्फरपुर. बैरिया-जीरोमाइल रोड के दादर पुल की रेलिंग में शनिवार की दोपहर दारू के नशे में धुत्त युवक की बाइक टकराने से दो युवक घायल हो गये. दोनों मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंडा निवासी सुरेंद्र चौधरी (28 वर्ष) और उत्तम चौधरी (30 वर्ष) बताये गये हैं. इसमें सुरेंद्र की स्थिति नाजुक बतायी गयी है. […]
-हालत गंभीरमुजफ्फरपुर. बैरिया-जीरोमाइल रोड के दादर पुल की रेलिंग में शनिवार की दोपहर दारू के नशे में धुत्त युवक की बाइक टकराने से दो युवक घायल हो गये. दोनों मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंडा निवासी सुरेंद्र चौधरी (28 वर्ष) और उत्तम चौधरी (30 वर्ष) बताये गये हैं. इसमें सुरेंद्र की स्थिति नाजुक बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र अपने साथी के साथ शहर के पुलिस लाइन मोहल्ला स्थित अपने ससुराल आया था. शनिवार को बाइक से दोनों घर लौट रहे थे. इसी क्रम में इनकी बाइक दादर पुल पर रेलिंग से जा टकराया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया. चिकित्सकों के अनुसार सुरेंद्र की स्थिति नाजुक थी, जिस कारण बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.