महिला को पिलाया टॉयलेट एसिड
– डायन के आरोप में पट्टिदारों ने दिया घटना को अंजाम- परिजनों ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में कराया भरती संवाददाता, मुजफ्फरपुरकुढ़नी थाना क्षेत्र के बड़ाकपुर गांव में शनिवार को एक महिला को डायन के आरोप में, उसी के पट्टिदारों ने मारपीट कर जबरदस्ती टॉयलेट एसिड पिला दिया.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. […]
– डायन के आरोप में पट्टिदारों ने दिया घटना को अंजाम- परिजनों ने इलाज के लिए एसकेएमसीएच में कराया भरती संवाददाता, मुजफ्फरपुरकुढ़नी थाना क्षेत्र के बड़ाकपुर गांव में शनिवार को एक महिला को डायन के आरोप में, उसी के पट्टिदारों ने मारपीट कर जबरदस्ती टॉयलेट एसिड पिला दिया.जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों ने इलाज के लिए उसे एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. रविवार को स्थिति बिगड़ने पर पीडि़ता को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां उसे इमरजेंसी में भरती कराया गया है. घटना की बाबत मेडिकल ओपी पुलिस को दिये बयान में चार लोगों को नामजद किया गया है. बताया जाता है कि राम कलेवर गिरि का पौत्र कई दिनों से बीमार चल रहा है. इलाज कराने पर भी उसकी स्थिति ठीक नहीं हो रही है. राम कलेवर के परिजन अपने पड़ोस की एक महिला पर जादू-टोना का आरोप लगा कर उसे प्रताडि़त करते थे. शुक्रवार की शाम महिला की जम कर पिटाई कर दी गई. शनिवार को पुन: उसकी पिटाई की गयी तथा उसे टॉयलेट एसिड भी पिला दिया गया. महिला ने राम कलेवर गिरि, संजय गिरि, अजय गिरि और सुनीता कुमारी पर आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष रमण कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.