नया गांव में लखनदेई नदी पर बनेगा पुल

– ग्रामीण कार्य विभाग को तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा गया डीपीआर – 3.53 करोड़ के लागत से बनेगा पुल – पुल की लंबाई होगी 44 मीटर – आपस में जुड़ेंगे औराई के 11 पंचायत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नदियों से घिरे टापू नुमा औराई प्रखंड में एक और पुल निर्माण के प्रस्ताव को हरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 12:06 AM

– ग्रामीण कार्य विभाग को तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजा गया डीपीआर – 3.53 करोड़ के लागत से बनेगा पुल – पुल की लंबाई होगी 44 मीटर – आपस में जुड़ेंगे औराई के 11 पंचायत उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : नदियों से घिरे टापू नुमा औराई प्रखंड में एक और पुल निर्माण के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गयी है. नया गांव में लखनदेई नदी पर 3.53 करोड़ के लागत से आरसीसी पुल का निर्माण होगा. ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता के निर्देश पर आरसीडी पूर्वी – 2 के कार्यपालक अभियंता 44 मीटर लंबे पुल का डीपीआर बना कर तकनीकी स्वीकृति के लिए मुख्यालय को भेज दिया है. पुल के निर्माण के लिए सीएम सचिवालय के जन शिकायत पदाधिकारी ने जनवरी 2014 में अधीक्षण अभियंता को पत्र लिखा था. जिसमें बताया था कि पटेल हितकारणी संघ के संयोजक शिशिर कुमार नीरज ने सीएम नीतीश कुमार को पत्र के माध्यम से नया गांव व अगल बगल के पंचायतों के ग्रामीणों के आवागमन के असुविधा के बारे में जानकारी दी थी. 11 पंचायत को मिलेगा लाभ पुल निर्माण होने से औराई के 11 पंचायत के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा. इस पुल से नया गांव, सहिलाबल्ली, महेशबाड़ा, अमनौर, अतरार, जनाढ़, बसंत, डीह जीवर, सरहचिया, बभनगांवा, परमजीवर, ताराजीवर, भरथुआ गांव प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जायेंगे.नदी पर वर्तमान में जर्जर स्क्रू पाइल का पुल है . इसका निर्माण अंग्रज के शासन के समय हुआ था. 2009 में यह पुल पूरब की ओर 15 से 20 फीट तक क्षति ग्रस्त हो गया था.ग्रामीण एंगिल व चदरा लगा कर किसी तरह बाढ़ के समय आवागमन करते है. बताया जाता है कि नदी पर स्क्रू पाइल का निर्माण अंग्रज के शासन के समय हुआ था.

Next Article

Exit mobile version