मोतीपुर में बाइक लूटा
मोतीपुर. मोतीपुर साहेबगंज पथ पर रविवार की रात तीन हथियारबंद अपराधियों ने बरुराज थाना क्षेत्र के चनही व लक्षमिनिया के बीच बरुराज निवासी अभय शाही से उनकी एक्टीवा बाइक लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने अभय शाही की पिटाई भी की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष रामनाथ मंडल ने घटन की […]
मोतीपुर. मोतीपुर साहेबगंज पथ पर रविवार की रात तीन हथियारबंद अपराधियों ने बरुराज थाना क्षेत्र के चनही व लक्षमिनिया के बीच बरुराज निवासी अभय शाही से उनकी एक्टीवा बाइक लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने अभय शाही की पिटाई भी की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष रामनाथ मंडल ने घटन की जांच की. जानकारी के अनुसार श्री शाही विशुनपुर स्थिति अपने खलिहान से गेहूं दौनी करा कर अपने घर लौट रह थे. इसीक्रम में लक्षमिनिया पलाइ फैक्टरी के पास पहुंचे, पीछा कर रहे अपराधियों उन्हें रोक कर बाइक (बीआर06 एइ 6975) लूट ली. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है.