साहेबगंज के बंगरा घाट के पास मिले दो बम
मुजफ्फरपुर/ साहेबगंज. बंगरा घाट पर पुल निर्माण को लेकर तलवट बनाने के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान रविवार को दो प्रेशर कुकर बम मिले हैं. बम मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सूचना पर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, डीएसपी सरैया मनोज कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव व एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे. […]
मुजफ्फरपुर/ साहेबगंज. बंगरा घाट पर पुल निर्माण को लेकर तलवट बनाने के लिए मिट्टी खुदाई के दौरान रविवार को दो प्रेशर कुकर बम मिले हैं. बम मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.
सूचना पर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, डीएसपी सरैया मनोज कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव व एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे. काफी सतर्कता से दोनों प्रेशर कुकर बम को बाहर निकाला गया. बम को तार से जोड़ कर कुछ दूरी तक ले जाया गया था.
छानबीन में पता चला कि बम को चार-पांच माह पूर्व ही लगाया गया था. एएसपी का कहना था कि कई नक्सलियों की गिरफ्तारी की गयी है. इस इलाके के नक्सली पुलिस दबिश के कारण इलाका छोड़ कर भाग गए हैं. पूर्व में ही इस सड़क में बम लगाये जाने की जानकारी मिली थी, लेकिन सही लोकेशन नहीं मिल रहा था. सड़क निर्माण कंपनी को सचेत कर मिट्टी खुदाई करवाने का निर्देश दिया था. नक्सलियों ने पुलिस गश्ती दल को उड़ाने की नीयत से सड़क में बम लगाया है.