11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल चोरी करते गार्ड धराया, बरखास्त

– एसकेएमसीएच के दस नंबर वार्ड में मरीज के परिजन का चुरा लिया था मोबाइलमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर दस में ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड बबलू कुमार को एक मरीज के परिजन का मोबाइल चुराना महंगा पड़ गया. सोमवार की अहले सुबह मोबाइल की बरामदगी के बाद सुरक्षा गार्ड एजेंसी के संचालक एके सिंह […]

– एसकेएमसीएच के दस नंबर वार्ड में मरीज के परिजन का चुरा लिया था मोबाइलमुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के वार्ड नंबर दस में ड्यूटी पर तैनात नाइट गार्ड बबलू कुमार को एक मरीज के परिजन का मोबाइल चुराना महंगा पड़ गया. सोमवार की अहले सुबह मोबाइल की बरामदगी के बाद सुरक्षा गार्ड एजेंसी के संचालक एके सिंह ने उसे नौकरी से हटा दिया गया. वहीं माफी मांगने पर एफआइआर की कार्रवाई से मुक्त कर दिया. घटना रविवार को देर रात की बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, दस नंबर वार्ड में भरती मरीज रेखा देवी के पति सरोज कुमार रविवार की रात वार्ड के बरामदे पर सोये थे. पॉकेट से उनका मोबाइल गिर गया. वहां ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड बबलू की उस मोबाइल पर नजर पड़ी और उसे चुपके से उठा कर वह पॉकेट में रख लिया. जब सरोज की नींद टूटी तो उसके मोबाइल गायब थे. रात को ही दूसरे मरीज के परिजन से मोबाइल लेकर उन्होंने अपने मोबाइल नंबर पर रिंग कराया. गार्ड के पॉकेट में मोबाइल के बजने पर सरोज जब उससे पूछने गये तो गार्ड ने यह कहकर भगा दिया कि उसका मोबाइल बज रहा है. सरोज काफी आरजू-मिन्नत किये, लेकिन वह नहीं माना. अहले सुबह सरोज ने सुरक्षा गार्ड एजेंसी के संचालक को जानकारी दी. छानबीन में बबलू पकड़े गये. उन्हें तत्काल नौकरी से हटा दी गयी और एफआइआर की कार्रवाई के लिए आवेदन भी लिख लिया गया. लेकिन बबलू के माफी पर छोड़ दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें