मुजफ्फरपुर: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार मोहल्ले में मंगलवार तड़के दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हो गयी, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. वहीं स्थिति तनावपूर्ण देख आसपास के थाने की मोबाइल गश्ती भी पहुंच गयी. इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं देर शाम दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जानकारी के अनुसार, पुरानी बाजार स्थित ब्राह्नाण टोली में राम नरेश प्रसाद व अमरनाथ प्रसाद का घर है. जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को फिर से दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे से भिड़ गये. लाठी-डंडे से लैस होकर दोनों पक्ष के लोगों के बीच मारपीट हुई, जिसमें ममता देवी का सिर फोड़ दिया गया है. दोनों पट्टीदारों के बीच 26 अप्रैल को भी मारपीट की घटना हुई थी. घटना के बाद अमरनाथ प्रसाद के परिजनों को घर से निकाल दिया गया था, जिसे लेकर दस दिन से तनाव की स्थिति बनी हुई थी. घर में घुसने को लेकर ही मारपीट हो गयी.
देर शाम तक दोनों पक्ष से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. ममता उर्फ पम्मी देवी ने कृष्णा देवी, कुणाल, विकास, वासुदेव, ओंकार नाथ व राजेंद्र प्रसाद पर घर में घुस कर मारपीट कर सामान लूटने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं आवेदन में उनकी बेटी के साथ र्दुव्यवहार का मामला भी बताया गया है. कृष्णा देवी ने हरेंद्र प्रसाद, राम प्रवेश, रवि, सुभाष, आदित्य, गीता व चंद्रावती पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि मारपीट की घटना में शामिल सात लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसमें दोनों पक्ष के लोग शामिल है. पकड़े गये लोगों में हरेंद्र प्रसाद, राम प्रवेश, रवि, सुभाष, आदित्य, कुणाल व विकास शामिल है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद पकड़े गये सातों को जेल भेजा जायेगा. इसके पूर्व भी मारपीट की घटना में हरेंद्र प्रसाद, आदित्य गौरव, राम प्रवेश प्रसाद सहित पांच लोग को गंभीर चोट लगी थी. वही अमरनाथ प्रसाद व उसके पुत्र को जेल भेज दिया गया था.