हेपेटाइटिस से बालक की मौत

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में सोमवार को भरती कराये गये मोतीपुर के जगदीशपुर कुआही निवासी अशोक साह का पुत्र सन्नी कुमार (8 वर्ष) ने कुछ ही घंटे बाद दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने इसकी मौत हेपेटाइटिस से होने की पुष्टि की है. वहीं शिशु रोग विभाग के ओपीडी में 140 बच्चों का इलाज किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:03 PM

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में सोमवार को भरती कराये गये मोतीपुर के जगदीशपुर कुआही निवासी अशोक साह का पुत्र सन्नी कुमार (8 वर्ष) ने कुछ ही घंटे बाद दम तोड़ दिया. चिकित्सकों ने इसकी मौत हेपेटाइटिस से होने की पुष्टि की है. वहीं शिशु रोग विभाग के ओपीडी में 140 बच्चों का इलाज किया गया. इसमें पीआइसीयू, इमरजेंसी व वार्ड नंबर दो में कुल मिला कर बारह बच्चों को भरती किया गया. वहीं पीआइसीयू में पहले से भरती दो बच्चों को वार्ड नंबर दो में स्थानांतरित कर दिया गया और एक बच्चा मोतिहारी जिला के केसरिया थानांतर्गत बनकट निवासी दीनानाथ महतो के पुत्र विक्रम कुमार (साढ़े चार वर्ष) पीएमसीएच रेफर कर दिया. जांच में उसे न्यूरो की समस्या सामने आयी है.