बोचहां. गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राम नारायण महतो के पुत्र दिलीप कुमार ने बोचहां थाना में अपने छोटा प्रदीप महतो के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में रामनगर गांव निवासी चलित्र मांझी, बिंदल मांझी व बोचहां उनसर के दिलीप सिंह को अपहरण का आरोपित बनाया है. वहीं, बोचहां थाना पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन कर रही है. दिलीप कुमार ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रदीप महतो सही बोल नहीं सकता है. 10 अप्रैल शाम छह बजे वह एक पड़ोसी के दरवाजे पर बैठा था. जहां से गांव के चलित्र मांझी व बिंदल मांझी उसे गोसाईर् पूजा में शामिल होने के लिए बोचहां उनसर निवासी दिनेश साह के यहां ले गये. लेकिन, देर रात तक वह वहां से नहीं लौटा. जब 11 अप्रैल को इस बाबत दोनों ग्रामीणों से पूछा तो बताया कि देर रात खाना खाने के बाद वह दिनेश साह के साइकिल पर सवार हो कर उनसर काली चौक चला गया. इस बाबत दिलीप से पूछा गया तो वह सही जबाव नहीं दे सका. इसे दिलीप कुमार को आशंका है कि तीनों आरोपित उसके भाई का मिली भगत कर अपहरण कर लिया है. बताया जाता है कि प्रदीप महतो मंद बुद्धि का है. वह बोल नहीं सकता है.
बोचहां से युवक का अपहरण, तीन पर नामजद प्राथमिकी
बोचहां. गायघाट थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी राम नारायण महतो के पुत्र दिलीप कुमार ने बोचहां थाना में अपने छोटा प्रदीप महतो के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में रामनगर गांव निवासी चलित्र मांझी, बिंदल मांझी व बोचहां उनसर के दिलीप सिंह को अपहरण का आरोपित बनाया है. वहीं, बोचहां थाना पुलिस मामले […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है