22 साल से फरार लूट का वारंटी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने 22 साल से फरार लूट कांड के स्थायी वारंट प्रमोद कुमार को सोमवार की शाम माड़ीपुर से गिरफ्तार किया है. देर रात तक उससे पूछताछ जारी थी. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रमोद अपने घर आया हुआ है. उस पर 1993 में ही लूट कांड […]
मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने 22 साल से फरार लूट कांड के स्थायी वारंट प्रमोद कुमार को सोमवार की शाम माड़ीपुर से गिरफ्तार किया है. देर रात तक उससे पूछताछ जारी थी. थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि प्रमोद अपने घर आया हुआ है. उस पर 1993 में ही लूट कांड का मामला दर्ज हुआ था. उसके घर की पुलिस कुर्की भी कर चुकी है. सूचना मिलने छापेमारी कर उसे पकड़ लिया गया. मंगलवार को उसे जेल भेजा जायेगा.