15 मई तक सांसद आदर्श ग्राम का तैयार होगा खाका
– डीडीसी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा – मीनापुर घोसौत के 2566 परिवार का बना डाटा बेस फोटोउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले में चयनित तीन गांव मीनापुर के घौसोत, मुरौल के पिलखी गजपति व कटरा के यजुआर के विकास के लिए 15 मई को खाका तैयार कर लिया […]
– डीडीसी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा – मीनापुर घोसौत के 2566 परिवार का बना डाटा बेस फोटोउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले में चयनित तीन गांव मीनापुर के घौसोत, मुरौल के पिलखी गजपति व कटरा के यजुआर के विकास के लिए 15 मई को खाका तैयार कर लिया जायेगा. डीडीसी ने कॅवल तनुज ने तीन प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को हर हाल में निर्धारित तिथि पर चयनित गांव में रहने वाले लोगों का डाटा बेस के साथ विकास की रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है. बताते चले कि घौसौत का चयन लोजपा सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह, पिलखी गजपति का चयन जदयू के राज्य सभा सांसद अनील सहनी व कटरा के यजुआर गांव का चयन मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने किया है. समीक्षा के दौरान मीनापुर के वरीय पदाधिकारी नागेंद्र गुप्ता ने बताया कि घौसौत गांव के 2566 परिवार का डाटा बेस का सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है. मुरौल के वरीय प्रभारी सह आपूर्ति पदाधिकारी हरिनरायण पासवान ने बताया कि पिलखी गजपति का डाटा बेस ऑन लाइन की तैयारी चल रही है. कटरा के वरीय प्रभारी सह डीसीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्रा ने बताया कि डाटा बेस ऑन लाइन करने का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. उपविकास आयुक्त ने बताया कि 21 से 23 अप्रैल के बीच रांची में आदर्श ग्राम योजना के लिए रांची में प्रभारी अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, डीपीआरओ सह वरीय पदाधिकारी मीनापुर व संबंधित प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे.