किराया तय, एकरारनामा का पता नहीं
मुजफ्फरपुर : जिला परिषद् मार्केट के आवंटन में तरह-तरह के खेल सामने आ रहे हैं. दुकान का आवंटन कर उसका किराया भी तय कर दिया गया, लेकिन इकरारनामा का कोई जिक्र नहीं है. इसका कोई लेखा-जोखा नहीं है. इसी तरह दुकान का आवंटन नाम से कर दिये जाने के बाद भी न तो उसका एकरारनामा […]
मुजफ्फरपुर : जिला परिषद् मार्केट के आवंटन में तरह-तरह के खेल सामने आ रहे हैं. दुकान का आवंटन कर उसका किराया भी तय कर दिया गया, लेकिन इकरारनामा का कोई जिक्र नहीं है. इसका कोई लेखा-जोखा नहीं है.
इसी तरह दुकान का आवंटन नाम से कर दिये जाने के बाद भी न तो उसका एकरारनामा दिखाया गया है और न ही मासिक किराया का ही कोई जिक्र है. यह सब खुलासा जिला अभियंता के द्बारा जिला पार्षद अंजना कुशवाहा को उपलब्ध कराये गये सूची से हो रहा है. वैसे तो दुकानों के आवंटन में रसूखदारों का ही दबदबा दिख रहा है.
जिसमें मुजफ्फरपुर के अलावा सीतामढ़ी, चंपारण व अन्य जिले के लोगों के नाम ही जो आवंटन किया गया है, उसमें एक ही परिवार के कई सदस्यों के नाम पर दुकान दे दिया गया है.
चर्चा तो यह भी है कि जिस तल्ले पर कोई दुकान है ही नही, उसका भी आवंटन व भाड़ा तय कर लिया गया है. आवंटन के तौर तरीके से यह आशंका व्यक्त किया जा रहा है कि इसके आवंटन में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है.