महिला को तेजाब डाल कर जलाया

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बेला पचगछिया निवासी संजीत महतो ने दहेज में बाइक मांग कर नहीं लाने पर मंगलवार को पत्नी चंदा देवी (26 ) के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. चंदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 9:03 PM

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के बेला पचगछिया निवासी संजीत महतो ने दहेज में बाइक मांग कर नहीं लाने पर मंगलवार को पत्नी चंदा देवी (26 ) के चेहरे पर तेजाब डाल दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे बेहोशी की हालत में इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. चंदा की शादी सात साल पहले हुई थी. इधर, कुछ महीने से उसका पति उससे दहेज में बाइक मांग कर लाने के लिए प्रताडि़त करता था. मंगलवार की सुबह आक्रोश में आ कर उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया जिससे वह झुलस गयी. इसकी सूचना मिलने पर चंदा की मां मीनापुर थाना क्षेत्र के पीपराहा निवासी वैद्यनाथ महतो की पत्नी सुमित्रा देवी बेटी से मिलने आयी. उसे रोक दिया गया. तब वह अहियापुर थाना पुलिस की मदद से बेटी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भरती कराया. इस बाबत दर्ज कराये गये फर्द बयान में सुमित्रा ने दामाद संजीत महतो, समधी शंकर महतो, समधिन व पवन कुमार पर प्रताडि़त करने व तेजाब डाल कर जान से मार देने की कोशिश का आरोप लगायी है.

Next Article

Exit mobile version