विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर आइजी करेंगे बैठक

-24 व 25 अप्रैल को डीएसपी व इंस्पेक्टर तलब-13 बिंदुओं पर सभी से मांगी रिपोर्ट वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जोनल आइजी जिले के सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर 24 व 25 अप्रैल केा बैठ करेंगे. इस दौरान सभी पदाधिकारियों से 13 बिंदुओंं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. बैठक के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:03 PM

-24 व 25 अप्रैल को डीएसपी व इंस्पेक्टर तलब-13 बिंदुओं पर सभी से मांगी रिपोर्ट वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: जोनल आइजी जिले के सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ विधि व्यवस्था व अपराध नियंत्रण पर 24 व 25 अप्रैल केा बैठ करेंगे. इस दौरान सभी पदाधिकारियों से 13 बिंदुओंं पर रिपोर्ट मांगी गयी है. बैठक के दौरान पर्यवेक्षण, कांड की समीक्षा, थाना पर कै ंप करना, बिना अंतिम प्रपत्र समर्पित किये कांडों का निष्पादन, लंबित वारंट व कुर्की, दस कुख्यात अपराधियों का ब्योरा, थाना द्वारा निष्पादित दस महत्वपूर्ण कुर्की, गृहभेदन व चोरी के मामलों के उदभेदन में इंस्पेक्टर की भूमिका, सीएम व डीजीपी से प्राप्त आवेदन पर की गयी कार्रवाई सहित अन्य मामले की विस्तृत समीक्षा की जायेगी. सभी पदाधिकारियों से इस संबंध में रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है. 156 पुलिस कर्मियों को मिलेगा एसीपी का लाभ तिरहुत रेंज के चार जिलों मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी व शिवहर जिले के सिपाही, हवलदार व चतुर्थ वर्ग के 156 कर्मियों को एसीपी का लाभ दिया जायेगा. मंगलवार को डीआइजी अजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता मेेंं बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है. बोर्ड की बैठक में इन सभी पर सहमति दी गयी है. रीडर पर चाकू से हमला तिरहुज रेंज के डीआइजी कार्यालय में तैनात रीडर अशोक कुमार पर अपराधियों ने छपरा में हमला कर दिया. उनका बैग लूटने का प्रयास किया गया. बताया जाता है कि शनिवार को वह छपरा स्टेशन से उतर कर पैदल ही घर जा रहे थे. अपराधियों ने उनका हमला बोल दिया. चाकू लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version