जलजमाव पर फूटा गुस्सा

मुजफ्फरपुर: बालूघाट रोड नंबर-2 में जलजमाव व गंदगी को लेकर शनिवार को मोहल्लावासियों का गुस्सा फूट पड़ा. सड़कों पर उतर कर लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने टायर जला कर अपना विरोध जताया. साथ ही नगर निगम की व्यवस्था से नाराज मोहल्ले के लोग करीब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 8:15 AM

मुजफ्फरपुर: बालूघाट रोड नंबर-2 में जलजमाव व गंदगी को लेकर शनिवार को मोहल्लावासियों का गुस्सा फूट पड़ा. सड़कों पर उतर कर लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने टायर जला कर अपना विरोध जताया. साथ ही नगर निगम की व्यवस्था से नाराज मोहल्ले के लोग करीब दो घंटे तक न्यू कॉलोनी रोड नंबर-2 को बंद कर दिया. मेयर व नगर आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी की गयी.

प्रदर्शन कर रहे मोहल्ले के जगदीश कुमार, राज कुमार, रामेश्वर श्रीवास्तव, लक्ष्मेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, नरेश प्रसाद ने बताया कि पिछले 20 वर्षो से मोहल्ले की सड़क नहीं बनी है. नाला नहीं होने से सड़कों पर बिन बरसात जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. मोहल्ले के लोग नारकीय स्थिति ङोलने को मजबूर हैं. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. करीब सौ घरों के लोगों का यहां से आने-जाने का रास्ता है. सड़क व नाला निर्माण को लेकर मोहल्ले के लोगों ने कई बार निगम प्रशासन को आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version