फोटो :: विवि का लोगो- विवि प्रशसिानक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी में का काम प्रभावित- प्रशासन ने रखरखाव करने वाली एजेंसी से किया संपर्कसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्थापित सोलर पावर स्टेशन चालू होने के बीस दिनों बाद ही खराब हो गया है. इसके कारण मंगलवार को प्रशासनिक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी व परीक्षा हॉल में विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. इसके कारण वहां कामकाज ठप पड़ गया. आनन-फानन में विवि प्रशासन ने पावर स्टेशन स्थापित करने वाली गुड़गांव की एजेंसी ‘एक्सीकॉम’ के मैनेजर वीरान पांडेय से संपर्क किया. एजेंसी के इंजीनियर के बुधवार को विवि आने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि विवि इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों ने वायरिंग कर सोमवार को एकेडमिक स्टाफ कॉलेज में बिजली आपूर्ति करनी शुरू की थी. तभी से ट्रिप होने की समस्या हो गयी थी. गौरतलब है कि केंद्र सरकार की नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय व बिहार सरकार की अक्षय ऊर्जा विकास परिषद के सहयोग से विवि में सोलर पावर स्टेशन की स्थापना की गयी है. यह बिहार में इस तरह का पहला प्रोजेक्ट है. इसकी क्षमता 100 किलोवाट की है. पावर स्टेशन स्थापित करने का काम इस वर्ष फरवरी माह में ही खत्म हो गया था. गत दो अप्रैल को इससे प्रशासनिक भवन, परीक्षा हॉल व केंद्रीय पुस्तकालय में बिजली सप्लाई की गयी थी. पावर स्टेशन स्थापित करने वाली एजेंसी ‘एक्सीकॉम’ को अनुबंध के तहत पांच वर्ष तक मेंटेनेंस की सुविधा भी देनी है.
सोलर पावर स्टेशन में खराबी से विवि में विद्युत आपूर्ति ठप
फोटो :: विवि का लोगो- विवि प्रशसिानक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी में का काम प्रभावित- प्रशासन ने रखरखाव करने वाली एजेंसी से किया संपर्कसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में स्थापित सोलर पावर स्टेशन चालू होने के बीस दिनों बाद ही खराब हो गया है. इसके कारण मंगलवार को प्रशासनिक भवन, सेंट्रल लाइब्रेरी व परीक्षा हॉल में विद्युत […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है