गरज के साथ होगी बारिश

उमस ने छुड़ाया लोगों का पसीना24 व 25 अप्रैल को गरजेंगे बादल20 किलोमीटर की गति से चलेगी पुरबा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअप्रैल के उत्तरार्द्ध में मंगलवार को पहली बार लोगों को उमस भरी गरमी का अहसास हुआ व पसीने छूटे. सुकून भरा मौसम अब बदल रहा है. अगले दो-तीन दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 11:03 PM

उमस ने छुड़ाया लोगों का पसीना24 व 25 अप्रैल को गरजेंगे बादल20 किलोमीटर की गति से चलेगी पुरबा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअप्रैल के उत्तरार्द्ध में मंगलवार को पहली बार लोगों को उमस भरी गरमी का अहसास हुआ व पसीने छूटे. सुकून भरा मौसम अब बदल रहा है. अगले दो-तीन दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. साथ ही, पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवा चलने व गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. राजेंद्र कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि 26 अप्रैल तक उत्तर बिहार के जिलों में आसमान मेंे हल्के बादल देखे जा सकते हैं. 24 से 25 अप्रैल के बीच तेज हवा के झोंके चलने की संभावना है. इस दौरान गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. कहीं मध्यम बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. औसतन आठ से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पुरबा हवा चलने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में सतही हवा सामान्य से तेज गति चल सकती है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 30 से 55 प्रतिशत व दोपहर में 15 से 25 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. अधिकतम तापमान के 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33़ 3 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23़ 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Next Article

Exit mobile version