बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल से 40 करोड़ की चपत
फोटो भी है- बैंकों की 150 शाखाओं में प्रभावित रहा कामकाज- एटीएम में भी लिंक की गड़बड़ी से हुई परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल से जिले में करीब बैंकों की 150 शाखाओं में कामकाज प्रभावित रहा. इनमें एसबीआइ रेडक्रॉस, गोला, अघोरिया बाजार, विवि, भगवानपुर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की चार शहरी शाखाएं, पीएनबी की छह […]
फोटो भी है- बैंकों की 150 शाखाओं में प्रभावित रहा कामकाज- एटीएम में भी लिंक की गड़बड़ी से हुई परेशानीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल से जिले में करीब बैंकों की 150 शाखाओं में कामकाज प्रभावित रहा. इनमें एसबीआइ रेडक्रॉस, गोला, अघोरिया बाजार, विवि, भगवानपुर, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की चार शहरी शाखाएं, पीएनबी की छह शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा का क्षेत्रीय कार्यालय सहित छह शाखा, बीओआइ के पंकज मार्केट, मोतीझील सहित 14 शाखा, केनरा बैंक की चार शाखा सहित, सेंट्रल बैंक, यूनाइटेड बैंक, सेंट्रल बैंक सहित कई बैंक की शाखाएं शामिल हैं. इनमें किसी शाखा में एक घंटा तो किसी में तीन से चार घंटे तक कार्य प्रभावित रहा. शाखा के अलावा जिले के करीब 100 से अधिक एटीएम में भी लिंक की गड़बड़ी के कारण ग्राहकों को परेशानी हुई. अधिकांश बैंकों में बीएसएनएल का लीज लाइन है, इसमें काम तेजी से होता है. बीएसएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब 125-150 बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापडि़या ने बताया कि व्यापारियों का बैंकों में करीब 35-40 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा. पीएनबी के एजीएम एनके सिंह ने बताया कि अधिकांश शाखाओं में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत वीसेट लगा है, इसलिए काम होता रहा. बीओबी के मार्केटिंग मैनेजर संजीव कुमार भाष्कर ने कहा कि करीब आधा दर्जन शाखाओं में काम प्रभावित रहा, चूंकि वहां वीसेट नहीं था. एसबीआइ के आरएम एके पंडित ने बताया कि तीन शाखाओं में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन काम चलता रहा.