सेविकाओं ने लिया एइएस जागरू कता का संकल्प

फोटो 14वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर.प्राथमिकता विद्यालय भगवानपुर में एइएस जागरू कता के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बैठक की. सभी ने एइएस जागरू कता का संकल्प लिया. अध्यक्षता महिला सुपरवाइजर माधुरी कुमारी ने की. माधुरी कुमारी ने कहा, बुखार से पीडि़त बच्चों को कभी भी कंबल, चादर व कपड़े में लपेटकर नहीं रखना है. कभी नाक नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 12:03 AM

फोटो 14वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर.प्राथमिकता विद्यालय भगवानपुर में एइएस जागरू कता के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं ने बैठक की. सभी ने एइएस जागरू कता का संकल्प लिया. अध्यक्षता महिला सुपरवाइजर माधुरी कुमारी ने की. माधुरी कुमारी ने कहा, बुखार से पीडि़त बच्चों को कभी भी कंबल, चादर व कपड़े में लपेटकर नहीं रखना है. कभी नाक नहीं बंद करना है. बच्चे को कभी भी रात में खाली पेट नहीं सोना है. शाम में व रात के 11 बजे उठाकर निश्चित तौर पर मीठा खीर या एक कप पानी में चीनी व नमक का घोल बना कर पिलाना है. बच्चे अक्सर पानी बिना उबाले पी लेते हैं. इस कारण उनकी सेहत बिगड़ जाती है. बच्चों को पानी उबालने के बाद ठंडा कर पिलाना है. पानी का हानिकारक तत्व समाप्त हो जाये. पानी बच्चों को नुकसान के बदले फायदा कर सके. बच्चे को हमेशा बिछावन साफ कर मच्छरदानी लगाकर ही सुलाना है. इससे कई बीमारी खुद दूर रहेगी. इस मौके पर शर्मिला कुमारी, माधुरी कुमारी, रानी कुमारी, कुमारी रेणु, फुल कुमारी, हमीदानाज, आरती कुमारी, आशा कुमारी, किरण कुमारी, सुनीता अग्रवाल, प्रमीला कुमारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version