बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल से सेवा प्रभावित

मुजफ्पुरपुर : रम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एवं एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार से बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मियों की 48 घंटे की हड़ताल शुरू हुई. इस कारण लीज लाइन, ब्रॉड बैंड सेवा व मोबाइल कॉल का नेटवर्क प्रभावित रहा. कंपनीबाग स्थित बीएसएनएल कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी बीस सूत्री मांगों को लेकर सुबह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 8:46 AM
मुजफ्पुरपुर : रम ऑफ बीएसएनएल यूनियन एवं एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार से बीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मियों की 48 घंटे की हड़ताल शुरू हुई. इस कारण लीज लाइन, ब्रॉड बैंड सेवा व मोबाइल कॉल का नेटवर्क प्रभावित रहा.
कंपनीबाग स्थित बीएसएनएल कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारी बीस सूत्री मांगों को लेकर सुबह से शाम तक धरना बैठे रहे. एनयू बीएसएनएल (एफएनटीओ) के सचिव अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बीएसएनएल को बचाने को लेकर दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल की गयी है. मांगों को लेकर केंद्रीय स्तर पर वार्ता चल रही है.
अगर हमारी मांग नहीं मानी गयी तो आगे अनिश्चिकालीन हड़ताल की जायेगी. इसकी तिथि केंद्रीय नेतृत्व तय करेगी. हड़ताल पर बीएसएनएलक्ष्यू के सचिव मनोज कुमार, एनएफटीइ के सचिव उमेश प्रसाद, एआइजीइटीओए के सचिव अवधेश कुमार भारती, एसएनइए के सचिव महेश कुमार, एआइबीएसएनएलक्ष्ए के सचिव राम बाबू महतो, जीटीओ एके चौधरी, देवेश कुमार सहित कई कर्मी बैठे थे.
मुजफ्फरपुर : बीएसएनएल कर्मियों की हड़ताल से जिले में करीब बैंकों की 150 शाखाओं में कामकाज प्रभावित रहा. जिले के करीब 100 से अधिक एटीएम में लिंक की गड़बड़ी के कारण ग्राहकों को परेशानी हुई.
बीएसएनएल के एक अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब 125-150 बैंकों में कामकाज प्रभावित रहा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने बताया कि बैंकों में करीब 35-40 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा.
एसबीआइ के आरएम एके पंडित ने बताया कि तीन शाखाओं में थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन काम चलता रहा. पीएनबी के एजीएम एनके सिंह ने कहा, अधिकांश शाखाओं में वीसेट लगा है, काम होता रहा. बीओबी के मार्केटिंग मैनेजर संजीव कुमार भाष्कर ने कहा कि करीब आधा दर्जन शाखाओं में काम प्रभावित रहा.

Next Article

Exit mobile version