अक्षय तृतीया पर बिके तीन करोड़ के गहने
मुजफ्फरपुर : क्षय तृतीया के मौके पर सर्राफा मंडी में सुबह से ही काफी चहल कदमी रही. दोपहर में तेज धूप के कारण बाजार धीमा हुआ. शाम को फिर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. ब्रांडेड शोरूम व सर्राफा मंडी की दुकानों को मिलाकर करीब ढाई से तीन करोड़ के गहनों की बिक्री हुई. सर्राफा व्यवसायियों की […]
मुजफ्फरपुर : क्षय तृतीया के मौके पर सर्राफा मंडी में सुबह से ही काफी चहल कदमी रही. दोपहर में तेज धूप के कारण बाजार धीमा हुआ. शाम को फिर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. ब्रांडेड शोरूम व सर्राफा मंडी की दुकानों को मिलाकर करीब ढाई से तीन करोड़ के गहनों की बिक्री हुई.
सर्राफा व्यवसायियों की मानें तो ग्राहकों में हल्के गहने की अधिक डिमांड थी. चूंकि इस खास दिन सोना खरीदना लोग शुभ मानते हैं. लोगों ने नाक की कील, कान की बाली, अंगूठी, हल्के चैन की खरीदारी की.
सर्राफा संघ के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बताया कि ब्रांडेड व नन ब्रांडेड दुकानों को मिला कर करीब 45-50 लाख के जेवर की बिक्री हुई. इधर, एसबीआइ रेडक्रॉस के एजीएम रंजीत कुमार शुक्ला ने बताया कि 32 ग्राम सोने के सिक्के की बिक्री हुई. अलग काउंटर पर एकाउंटेंट शमशाद अली व पीबीबी मैनेजर नवीन कुमार ग्राहकों को जानकारी दे रहे थे.