चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया
पारू. थाना क्षेत्र के पारू चौक स्थित बीआरसी भवन से चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया. जानकारी हो कि बीआरसी भवन में रखे मध्यान भोजन के चावल का बोरा खिड़की तोड़कर निकालने का प्रयास पारू चौक निवासी लाला महतो कर था. इस बीच शिक्षक फुलदेव पासवान ने उसे रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले […]
पारू. थाना क्षेत्र के पारू चौक स्थित बीआरसी भवन से चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया. जानकारी हो कि बीआरसी भवन में रखे मध्यान भोजन के चावल का बोरा खिड़की तोड़कर निकालने का प्रयास पारू चौक निवासी लाला महतो कर था. इस बीच शिक्षक फुलदेव पासवान ने उसे रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.