-कंपनीबाग के मुजफ्फरपुर क्लब की घटना-न्यू एरिया सिकंदरपुर निवासी सुषमा शाही के बेटे की थी शादी -टेंट संचालक पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शादी के रिसेप्शन के दौरान आभूषण सहित लाखों रुपये का गिफ्ट चोरों ने उड़ा दिया. न्यू एरिया सिकंदरपुर निवासी सुषमा शाही ने टेंट संचालक राज कुमार चौधरी पर शक जताते हुए उनके खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, सुषमा शाही राधा देवी स्कूल के पास न्यू एरिया सिकंदरपुर में रहती है. उनके बेटा की शादी का रिसेप्शन मंगलवार को मुजफ्फरपुर क्लब में था. उनका कहना था कि वर-वधू के लिए टेंट संचालक ने स्टेज तैयार कराया था. मंच के पीछे से चोरी की नीयत से जगह छोड़ दी गयी थी, जिससे आसानी से गिफ्ट या अन्य सामानों की चोरी की जा सके. मंच के पीछे सीढी लगा कर जेवरात सहित कीमती गिफ्ट उड़ा दिया गया. रिसेप्शन के दौरान रात दस बजे के आसपास चोरी होने की जानकारी हुई. उनलोगों ने नगर थाना को सूचना दी. गश्ती दल के पहुंचने पर छानबीन की गयी. मंच के पीछे से एक सीढ़ी भी जब्त किया गया. मंच बनाने के समय ही कार्ड बोर्ड के नीचे के हिस्से में हाथ घुसाने लायक जगह छोड़ दी गयी थी. नगर पुलिस ने भी टेंट संचालक को फोन किया, तो उसने फोन नहीं उठाया. सुषमा देवी का कहना था कि गिफ्ट में नकदी, गहना व अन्य सामान था,जिसकी कीमत एक से डेढ़ लाख रुपये थी. इधर, नगर थानेदार मनोज कुमार सिंह का कहना है कि आरोपित टेंट संचालक से पूछताछ की जायेगी.
शादी के रिसेप्शन के दौरान उड़ाया लाखों का गिफ्ट
-कंपनीबाग के मुजफ्फरपुर क्लब की घटना-न्यू एरिया सिकंदरपुर निवासी सुषमा शाही के बेटे की थी शादी -टेंट संचालक पर दर्ज करायी गयी प्राथमिकी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर: शादी के रिसेप्शन के दौरान आभूषण सहित लाखों रुपये का गिफ्ट चोरों ने उड़ा दिया. न्यू एरिया सिकंदरपुर निवासी सुषमा शाही ने टेंट संचालक राज कुमार चौधरी पर शक जताते […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है