ब्रांच मैनेजर के जमीन की चाहरदीवारी तोड़ी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बैंक ऑफ इंडिया के करजा शाखा के ब्रांच मैनेजर सत्य प्रकाश ने जमीन की चाहरदीवारी तोड़ने की नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने धीरज कुमार, विकास कुमार सहित सात-आठ अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, सत्य प्रकाश न्यू कॉलोनी बालूघाट […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बैंक ऑफ इंडिया के करजा शाखा के ब्रांच मैनेजर सत्य प्रकाश ने जमीन की चाहरदीवारी तोड़ने की नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने धीरज कुमार, विकास कुमार सहित सात-आठ अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है. जानकारी के अनुसार, सत्य प्रकाश न्यू कॉलोनी बालूघाट के रहने वाले है. उनका कहना था कि दिसंबर 2012 में उन्होंने अपनी पत्नी के नाम से छह डिसमिल जमीन का रजिस्ट्री कराया था. वह जमीन राज नारायण सिंह कॉलेज के पीछे है. रजिस्ट्री के बाद ही जमीन की चाहरदीवारी दो लाख रुपये खर्च कर कराया था. इसी बीच तीन दिन पूर्व उनकी जमीन की चाहरदीवारी तोड़ दी गयी. नगर पुलिस का कहना है कि कागजात के आधार पर छानबीन की जा रही है.