प्रोफेसर कॉलोनी में पिटाई से दो युवक घायल
फोटो दीपकमुजफ्फरपुर. अघोरिया बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में गुरुवार की शाम पप्पू कुमार व अविनाश कुमार को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पिटाई के बाद अविनाश कुमार का सिर फट गया, जबकि पप्पू को चोटें आयी. दोनों ने फोन से परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाकर […]
फोटो दीपकमुजफ्फरपुर. अघोरिया बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में गुरुवार की शाम पप्पू कुमार व अविनाश कुमार को कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. पिटाई के बाद अविनाश कुमार का सिर फट गया, जबकि पप्पू को चोटें आयी. दोनों ने फोन से परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद दोनों को सदर अस्पताल लाकर इलाज कराया गया. घायल अविनाश ने बताया कि वह अपने दोस्त पप्पू के साथ बाइक से अपने घर अघोरिया बाजार आ रहा था. चौक जाम होने के कारण व प्रोफेसर कॉलोनी के रास्ते निकलना चाहा. रास्ते में मालती कॉमर्स क्लासेज के बाहर लगी भीड़ देख कर उसने पप्पू को कहा कि वह उतर कर लोगों को साइड करे. पप्पू जब लोगों को साइड करने लगा तो कॉमर्स क्लासेज के प्रोपराइटर अविनाश कुमार सिंह व न्यूटन कंप्यूटर क्लासेज के प्रोपराइटर अरुण कुमार सिंह व उनके साथ एमआर चुनचुन कुमार ने पीटना शुरू कर दिया. मैं बाइक साइड कर पप्पू को बचाने पहुंचा तो उसने मुझे भी पीटा. फिर घर के अंदर बाथरूम में बंद कर मुझे रॉड से पीटा. इसके बाद मैंने अपने भाई अप्पू को मोबाइल से सूचना दी. परिवार के लोगों के आने के बाद मुझे वहां से मुक्त कराया गया. अविनाश ने बताया कि इस मामले ने उसने टाउन थाना में एफआइआर कराया है. जिसमें अविनाश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह व चुनचुन को आरोपी बनाया गया है.