जदयू नेता पर हमले में एक आरोपित गिरफ्तार
– अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी – करबला से पकड़ा गया मो आदम- कांटी थाना कर रही है पूछताछ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जदयू नेता सैयद आलमगीर उर्फ मो. लाल बाबू पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित मो आदम को कांटी पुलिस ने छापेमारी कर करबला से गिरफ्तार किया है. कांंटी थाना […]
– अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी जारी – करबला से पकड़ा गया मो आदम- कांटी थाना कर रही है पूछताछ वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. जदयू नेता सैयद आलमगीर उर्फ मो. लाल बाबू पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोपित मो आदम को कांटी पुलिस ने छापेमारी कर करबला से गिरफ्तार किया है. कांंटी थाना पर उससे पुलिस पूछताछ कर रही थी. बताया जाता है कि मो लालबाबू से उसका पूर्व से विवाद चल रहा था. सदर अस्पताल में भरती लालबाबू की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जाती है. बुधवार की सुबह कांटी थाना क्षेत्र के चक मुरमुर इदगाह के पास उस पर हमला बोल दिया गया था. घटना के समय वह बाइक से गांव बारमतपुर से बैरिया जा रहे थे. उसने पुलिस को बताया दिया था कि बड़ी करबला निवासी मो. कैशर, मो. डब्लु, मो. आदम, मो. मुस्तफा, मो. इमत्येाज, मो. लड्डन, मो. गुड्डू के अलावा तीन-चार अज्ञात चक मुरमुर इदगाह मोड़ के पास घेर लिया. रॉड व चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. शोर मचाने के बाद सभी फरार हो गये. उसने पैसे व सोने का चेन छीनने का भी आरोप लगाया था. बताया जाता है कि चार माह पूर्व बड़ी करबला निवासी मो वरक के साथ मारपीट में उसने कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ बयान दिया था. इसी पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी थी.