पारू. देवरिया थाना क्षेत्र के कर्पुरी चौक के समीप दो मोटरसाइकल पर सवार छ: अपराधी सोना-चांदी के दुकानदार पारू थाना क्षेत्र के जाफापुर भटौलिया निवासी निलेश कुमार को हथियार का भय दिखा कर एक ग्लैमर मोटरसाइकल व 1100 रुपये नकदी लूट लिया. जानकारी हो कि नीलेश साहेबगंज थाना क्षेत्र के खेमखरना चौक पर अपने सोना-चांदी का दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी बीच पीछा कर कर्पूरी चौक के नजदीक करीब रात्री नौ बजे घटना को अंजाम दिया गया. समाचार लिखे जाने तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया है.
मोटरसाइकल व 1100 रुपये नकदी लूटा
पारू. देवरिया थाना क्षेत्र के कर्पुरी चौक के समीप दो मोटरसाइकल पर सवार छ: अपराधी सोना-चांदी के दुकानदार पारू थाना क्षेत्र के जाफापुर भटौलिया निवासी निलेश कुमार को हथियार का भय दिखा कर एक ग्लैमर मोटरसाइकल व 1100 रुपये नकदी लूट लिया. जानकारी हो कि नीलेश साहेबगंज थाना क्षेत्र के खेमखरना चौक पर अपने सोना-चांदी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है