फरजी परीक्षार्थी गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर: रेलवे की परीक्षा में रविवार को एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था. पकड़े जाने के बाद उसे ब्रह्मपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उसके खिलाफ केंद्राधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोमवार को उसे जेल भेजा जायेगा. जानकारी के अनुसार, रेलवे भरती बोर्ड मुजफ्फरपुर की […]
मुजफ्फरपुर: रेलवे की परीक्षा में रविवार को एक मुन्ना भाई पकड़ा गया. वह दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा था. पकड़े जाने के बाद उसे ब्रह्मपुरा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. उसके खिलाफ केंद्राधीक्षक ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. सोमवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
जानकारी के अनुसार, रेलवे भरती बोर्ड मुजफ्फरपुर की ओर से रविवार को शहर के 33 केंद्रों पर वाणिज्य लिपिक पद की परीक्षा हो रही थी. ब्रह्मपुरा के ब्रज बिहारी लेन में स्थित एशियन पब्लिक स्कूल में भी परीक्षा चल रही थी. प्रथम पाली की परीक्षा प्रारंभ होते ही कमरा नंबर आठ के वीक्षक ने परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड चेक करना शुरू किया. इस दौरान फोटो का मिलान नहीं होने पर एक परीक्षार्थी को शक के आधार पर पकड़ा गया. वीक्षक ने फौरन केंद्राधीक्षक अनिल कुमार को इसकी जानकारी दी. पूछताछ में उसकी पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई. वह पटना जिले के लोहियानगर स्थित शंकर बाग के फ्लैट नंबर 304 मेंं रहता है. छानबीन में पता चला कि वह रंकित कुमार (रॉल नंबर 25104011006843) की जगह वाणिज्य लिपिक की परीक्षा देने आया था. केंद्राधीक्षक ने रेलवे भरती बोर्ड के अधिकारियों के साथ-साथ प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को पूरे मामले की जानकारी दी. देर शाम अनिल कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर अंकित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं उसके प्रवेश पत्र को जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला कि परीक्षा पास कराने के एवज में उसे पैसे मिलने थे. उसने कई अहम बातों का खुलासा भी किया है, जिसकी जांच की जा रही है.